आरा. भोजपुर जिला जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार झमन की अध्यक्षता में परिसदन आरा के सभागार में आयोजित की गयी. संचालन जदयू जिला प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों को बुके, फूलमाला एवं अंगवस्त्र से हुई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद, दल के वरिष्ठ नेता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के निदेशक कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा कुमारी पटेल, प्रदेश महासचिव जयश्री सिंहा, प्रदेश महासचिव पप्पु जी उपस्थित थे. कार्यक्रम में नव मनोनीत श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया. बैठक में इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए प्रकोष्ठ की मजबूती पर जोर दिया और प्रकोष्ठ को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार करने का आह्वान किया. जिससे कि इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.वरिष्ठ नेता कामेश्वर कुशवाहा, पप्पू, जयश्री सिंहा, राधाकुमारी पटेल, भूषण यादव, दिवाकर गांधी ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मशिला देवी, अवधेश कुमार, प्रियांशु कुशवाहा, संजय चौधरी, रोहित सिंह, नेहाल शर्मा, संजीव कुमार सिंह, आकाश कुमार, मंजीत कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, सत्येंद्र कुमार, आमोद यादव, मनोज यादव, अशोक कुमार, चितरंजन कुमार, आलोक कुमार, प्रकाशदीप कुमार, आमोद कुमार, राजकिशोर वर्मा, पुतुल शर्मा, सत्येंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या में श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है