आरा.
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, बामपाली में आंबेडकर जयंती पखवारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गाराज एवं मंच संचालन जिला मंत्री ठाकुर दयाल राम द्वारा किया गया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री संतोष चंद्रवंशी ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग ठाकुर ने डाॅ भीमराव आंबेडकर के चरित्र एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 1947 से 1990 तक आंबेडकर को किसी तरह का सम्मान नहीं देने का कार्य किया. जब भाजपा सरकार में शामिल हुई, तो 1990 में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न प्रदान किया गया. आंबेडकर जी मृत्यु के उपरांत दिल्ली में दाह संस्कार के लिए दो गज जमीन उपलब्ध नहीं करायी गयी. कांग्रेस पार्टी ने आंबेकर के पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी के पास मुंबई भेज दिया गया तथा जो हवाई जहाज का किराया लगा, उस बिल को उनकी पत्नी के पास भेज दिया गया. इतना ही नहीं, आंबेडकर जी को बार-बार अपमानित करने का कार्य किया गया. जब कि 1952 में भीमराव आंबेडकर चुनाव लड़े, तो उनको हराने का भी कार्य किया गया. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के द्वारा उनको उनको हारने के लिए स्वयं प्रचार किया गया, जिसके के विरोध में जवाहरलाल नेहरू ने विपक्ष में कांग्रेस का उम्मीदवार उतारने का काम किया. प्रत्याशी नारायण काजोलकर जी को खड़ा कराकर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हारने का कार्य किया. उसके बाद 1914 में जब नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी, उनके पांच स्थल को तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया. जन्म स्थान मऊ, दीक्षा भूमि नागपुर मुंबई, लंदन का वह घर जहां बाबा साहब शिक्षा ली, दिल्ली के अलीपुर का घर, जहां बाबा साहब ने अंतिम सांस ली. इस कार्यक्रम में उपस्थित विधान परिषद अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक और बड़हरा विधायक पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, तरारी विधायक विशाल प्रशांत, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, बिहार बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश संयोजक उदय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सूर्यकांत पांडे, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, निशांत सिंह सिंगर, धनंजय तिवारी, जिला महामंत्री नरेंद्र तिवारी, संतोष चंद्रवंशी, ममता सिंह, मंत्री राम दिनेश यादव, मधु मिश्रा, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पांडे और वरिष्ठ कार्यकर्ता हरेंद्र पांडे, राजेंद्र तिवारी, जिला पार्षद गंगाधर पांडे, महेश पासवान, बलराम सिंह, प्रहलाद राय, सूरजभान सिंह, प्रोफेसर किस्मत सिंह, शशि शेखर सिंह, कमलेश दत पांडे, महामंत्री श्रीभगवान सिंह, मदन स्नेही, पप्पू सिंह, सत्यदेव सिंह, सुनील श्रीवास्तव, शकुंतला सिंह, शालिनी सिंह, सुरभि कुमारी, अनुपम, पम्मी, कौशल यादव, मीरा यादव, मनीष कुमार संजीत रजक, अंकित पाण्डेय,अध्यक्ष भिखारी सिंह, अंकित पांडे, हैप्पी तिवारी, शुभम पांडे, संनटु सिंह, चंद्रभूषण ठाकुर, हितेंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

