आरा. बहोरनपुर थाना क्षेत्र के उमरावगंज गांव के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गयी. हादसे में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार पांच अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के साहेब टोला गांव निवासी मो इस्लाम अंसारी का 39 वर्षीय पुत्र मो सादिक अंसारी उर्फ शमशेर अंसारी है. वह पेशे से ऑटो चालक था. इधर, मृतक के मौसेरे भाई मो मुमताज अंसारी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह ऑटो पर सवारी लेकर बिहिया से गौरा बाजार जा रहा था. उसी दौरान उमरावगंज गांव के समीप बच्चे को बचाने के क्रम में उसकी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 25 फीट नीचे चाट में पलट गयी. जिसमे उसके मौसेरे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार पांच अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी रौशन आरा व तीन पुत्री समीना परवीन, अमीना परवीन, मोमिना परवीन एवं एक पुत्र जीशान अंसारी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. देखते ही देखते घर के ईद की खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. मृतक की पत्नी रौशन आरा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

