21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब इंस्पेक्टर और एएसआइ स्तर के 39 पुलिस पदाधिकारियों किया गया तबादला

केस डिस्पोजल में तेजी लाने के लिए विभिन्न थानों के अनुसंधान इकाई में भेजे गये अधिकारी

आरा.

जिले में विधि-व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल के साथ केस डिस्पोजल के लिहाज से पुलिस महकमे में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. उसके तहत एसपी ने दारोगा और जमादार स्तर के 39 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 16 दारोगा, 18 एएसआइ और पांच ट्रेनी सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. सभी को विभिन्न थानों की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है.इसे लेकर एसपी मिस्टर राज की ओर से जिलादेश भी जारी कर दिया गया है. सूची के अनुसार दारोगा अनामिका कुमारी को उदवंतनगर थाने से सिकरहट्टा, निरंजन पासवान को कोईलवर से एससी-एसटी, संजय कुमार सिंह 2 को कोईलवर थाने से तरारी, नसीम खां को चांदी से शाहपुर, विनोद कुमार 1 को चांदी से मुफस्सिल, राम वीरेंद्र ठाकुर को चांदी से तीयर, भावना राय को बड़हरा थाने से पीरो, सुनील कुमार सिंह को संदेश से बहोरनपुर, अवधेश सिंह को तरारी से उदवंतनगर, उमेश मंडल को इमादपुर थाने से आयर, बृज बिहारी राय 1 को पुलिस केंद्र से सिकरहट्टा, मुफस्सिल से विनोद कुमार 2 को चांदी, राम नरेश मीणा को तीयर से चांदी थाना, उदय शंकर को बिहिया थाने से चरपोखरी, संतोष कुमार साहू को धनगाई से सहार, जबकि अरुण कुमार यादव को पुलिस केंद्र से धनगाई थाने की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. उसी तरह शाहपुर से ट्रेनी दारोगा राजेश कुमार 3 को इमादपुर, पीरो से राजेश कुमार 1 को बड़हरा, जीतेंद्र कुमार 2 को धनगाई से चांदी, विलोक कुमार ठाकुर को इमादपुर से खवासपुर, जबकि खवासपुर थाने से सुमन कुमार को इमादपुर थाने की अनुसंधान ईकाई में तबादला किया गया है. इधर, एएसआई प्रियंका कुमारी को उदवंतनगर से सहार, रामजी दास को कोईलवर थाने से नवादा (थाना लेखक),गंगा प्रसाद सहनी को कोईलवर से पवना, चांदी से सत्य नारायण सिंह को बहोरनपुर थाना, बड़हरा से अरुण कुमार यादव को तीयर, अशोक कुमार आजाद को बड़हरा से बिहिया (थाना लेखक), श्रवण कुमार सिन्हा को संदेश से खवासपुर, सिकरहट्टा थाने से अंकुर को उदवंतनगर, इमादपुर से हंसनाथ गुप्ता को धनगाई, विजेंद्र प्रसाद को सहार थाने से करनामेपुर, बाबुल कुमार को सहार से पीरो, बहोरनपुर थाने से राज्यवर्द्धन जन्मेजय को चांदी, मनोज कुमार 1 को बिहिया से बड़हरा (थाना लेखक), सुनील कुमार को नवादा से संदेश, खवासपुर से गणेश कुमार साह को संदेश, नवेंद्र साह को आयर से कोईलवर, जबकि धुरेंद्र कुमार को करनामेपुर थाने से सहार थाने की अनुसंधान ईकाई में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel