7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpur News:गड़हनी के अमन व उदवंतनगर के शुभम बने लेफ्टिनेंट

गड़हनी प्रखंड के बालबांध गांव निवासी अमन कुमार भट्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन किया है.

गड़हनी. प्रखंड के बालबांध गांव निवासी अमन कुमार भट्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन किया है. अमन को एनडीए की मेरिट लिस्ट में 375वें रैंक मिले हैं. अमन मनोज कुमार भट्ट के पुत्र हैं. जैसे ही शुक्रवार को एनडीए रिजल्ट में उनका नाम आया, घर में खुशी का माहौल छा गया. पूरे गांव में मिठाइयां बांटी गयीं और लोग अमन की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. अमन की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई, इसके बाद उन्होंने कक्षा छह से सैनिक स्कूल में दाखिला लिया. बचपन से ही उनका सपना था कि वे भारतीय सेना में अधिकारी बनें और देश की सेवा करें. अमन के दादा स्व लक्षण भट्ट अक्सर उनसे कहते थे, बड़ा अफसर बनना, ताकि मेरा सीना गर्व से ऊंचा हो. आज अमन ने दादा का सपना साकार कर दिखाया. उनके पिता मनोज भट्ट दिल्ली में एक कुरियर कंपनी चलाते हैं. उन्होंने कहा, मैंने कभी अमन की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी. आज उसने मेरा और पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया. अमन की इस सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है. लोग उनके हौसले और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं.

सीडीएस परीक्षा में पायी सफलता : उदवंतनगर.

उदवंतनगर के खलिसा गांव निवासी शुभम सिंह ने सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में योगदान दिया है. शुभम की इस उपलब्धि से गांव समेत पूरे जिले में गर्व और खुशी का माहौल है. शुभम के पिता संजय सिंह सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता निशा कुमारी गृहिणी हैं. शुभम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा माउंट लिट्रा जी स्कूल, आरा से और इंटर की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, जालंधर कैंट से पूरी की. एनडीए में सफलता न मिलने के बाद भी शुभम ने हार नहीं मानी. उन्होंने पहली बार में ही सीडीएस परीक्षा पास कर 91वें रैंक हासिल किये और अपने सपने को साकार किया. शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों के आशीर्वाद को दिया है. मां निशा कुमारी ने शुभम की सफलता को लगन, मेहनत और ईश्वर की कृपा का परिणाम बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel