गड़हनी.
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार व चिकित्सक सतीश कुमार के नेतृत्व में कैंप लगाया गया. जांच चिकित्सक सीएचओ सुमित्रा व जीएनएम सुनील कुमार ने की. जांच के दौरान 40 गर्भवती महिलाएं उपस्थित थीं. सभी महिलाओं का बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, एचआइवी, वेट सहित कई तरह की जांच की गयी, जिससे गर्भवती महिलाओं को नौ माह तक कोई कठिनाई न हो. जांच कर सभी को दवा व पौष्टिक नाश्ते के रूप में केला, रसगुल्ला, बिस्किट सहित अन्य वस्तुएं दी गयीं. जांच करने के बाद सभी महिलाओं को डॉ सतीश कुमार ने कहा कि अभी आप लोगों को कोई भारी काम नहीं करना है. साथ ही भोजन में हरी सब्जी, फल व पौष्टिक युक्त भोजन खाना है. इसके साथ कई तरह के परहेज बताया गया. साथ ही प्रबंधक ने बताया कि ये शिविर प्रत्येक महीने में दो बार 21 व 09 तारीख को लगाया जाता है. प्रखंड के सभी आशा अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को प्रेरित कर स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने को ले लाती हैं. इस मौके पर लेखा प्रबंधक रोहन कुमार, पंकज कुमार, अल्ताज अली, अंशु माला , परिचारी द्वारिका ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

