पीरो.
मंगलवार को पीरो शहर में स्थानीय प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. इसको ले पीरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन और नगर कर्मियों के अलावा पुलिस के जवानों के साथ कई अन्य अधिकारियों ने नगर के सभी प्रमुख सड़कों के के किनारे बेतरतीब ढंग से हुए अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि प्रशासन के रुख को देखते हुए उनके पहुंचने से पूर्व ही सड़क के किनारे अधिकार दुकानदारों के स्वयं ही अपनी-अपनी दुकानें हटा ली थीं. जबकि कई लोग अपनी दुकानें हटाने में जुटे हुए थे. दुकानदारों के रुख को देखते हुए मंगलवार को प्रशासन की ओर से ज्यादा कड़ा रुख नहीं दिखाते हुए सभी को जल्द से जल्द सड़क और सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. मंगलवार को पीरो शहर के सासाराम रोड और बिहिया रोड में आधे से अधिक अतिक्रमण को हटा लिया गया है. पीरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने बताया कि अगले चार पांच दिनों तक लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.अतिक्रमण हटाने के बाद लगाई जा रही है बैरिकेडिंग मंगलवार को पीरो नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ ही नगर प्रशासन की और से सड़क के किनारे फुटपाथ पर बैरिकेडिंग भी करायी गयी. इस बावत कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण दुकानदार सड़क तक अतिक्रमण कर ले रहे हैं. इसलिए बैरिकेडिंग करायी जा रही है. बैरिकेडिंग के आगे किसी भी परिस्थिति में अतिक्रमण करनेवाले लोगों पर तत्काल करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

