आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैया टोला स्थित होटल के समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी स्व विश्वनाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार सिंह है. वह पेशे से किसान था. इधर, मृतक के चाचा शिवनाथ सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह बाइक द्वारा तेंदुनी गांव गया था. वहां से जब वह वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान औरैया टोला के समीप अज्ञात वाहन उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीण द्वारा फोन पर इसकी सूचना उन्हें मिली. सूचना पाकर परिजन जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी पूजा देवी व दो पुत्री परी कुमारी एवं परिधि कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी पूजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. अनियंत्रित होकर पॉल से टकरायी बाइक, चचेरे भाई-बहन जख्मी आरा. आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव स्थित टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक पॉल से टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई-बहन जख्मी हो गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मियों में बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी गोपाल साह का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार गुप्ता एवं उसी गांव के निवासी विनोद कुमार की 22 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिमांशु कुमार गुप्ता अपनी चचेरी बहन वैष्णवी कुमारी को बाइक से आ रहा उसे बीए पार्ट थर्ड का परीक्षा दिलवाने के लिए आरा आया था. शुक्रवार की शाम जब वह परीक्षा दिलवाकर वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान इसाढ़ी गांव स्थित टोल प्लाजा के समीप उसकी आंख झपक गयी. जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पॉल टकरा गयी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है