21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज में 1251 हवन कुंड के साथ जीयर स्वामी जी महाराज का शिविर तैयार

प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर नंबर आठ में लगा है शिविर

आरा.

प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर नंबर आठ में श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज का बहुत बड़ा शिविर बनकर तैयार हो गया है. स्वामी जी महाराज के शिविर में 1251 हवन कुंड बन रहे हैं. इसके लिए एक बहुत बड़ा यज्ञ मंडप तैयार किया जा रहा है. आठ फरवरी से 13 फरवरी तक भव्य श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया है, जो कि इस महाकुंभ का सबसे बड़ा यज्ञ होगा. यज्ञ में 1251 यजमान बैठकर विश्व शांति के कल्याण के लिए आहुति डालेंगे. जीयर स्वामी जी महाराज के मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि यज्ञ मंडप का काम युद्ध स्तर पर जारी है. महाकुंभ में स्वामी जी के सानिध्य में 27 लाख दीपदान करने की तैयारी की जा रही है. शिविर में काफी संख्या में टेंट लगाये गये हैं, जिसमें यजमान लोगों का आना शुरू हो गया है. 13 और 14 जनवरी के अमृत स्नान को लेकर आरा से काफी संख्या में भक्तगण शिविर में जुट चुके हैं. स्वामी जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मोक्ष देने का द्वार है. इस महाकुंभ में जो संगम पर स्नान कर लिया समझे उसका जीवन धन्य हो गया. जिसका बहुत बड़ा सौभाग्य होगा वह इस महाकुंभ में अमृत स्नान में हिस्सा लेगा. उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे अनमोल वस्तु मर्यादा है. श्रीरामचंद्र को मर्यादा पुरुषोत्तम बनने के लिए वन-वन भटकना पड़ा. अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा तब वह श्रीराम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बने. अतः किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में कितनी भी बड़ी परेशानी आ जाये विचलित नहीं होना चाहिए. श्रीलक्ष्मी नारायण भगवान का ध्यान करना चाहिए. भगवान का ध्यान करने से बड़ा से बड़ा कष्ट समाप्त हो हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel