कोईलवर.
नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर कुल्हड़िया फ्लाइओवर के उत्तरी छोर पर मिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के गीधा मुसहर टोली निवासी अवधेश मुसहर के 22 वर्षीय पुत्र कमलेश मुसहर के रूप में की गयी है. जबकि जख्मी की पहचान बबन मुसहर के 22 वर्षीय पुत्र रोहित मुसहर के रूप में की गयी है. वहीं चालक की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार सभी एक ट्रैक्टर पर मिट्टी लेकर भदवर गांव की ओर से सकड्डी की ओर से आ रहे थे. इसी बीच कुल्हड़िया रेल ओवरब्रिज के उत्तरी छोर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस घटना में चालक समेत दोनों मजदूर ट्रैक्टर पर लदे मिट्टी में ही दब गये. इधर घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े भागे पहुंचे और दबे हुए घायलों को किसी तरह बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. आनन-फानन में पास में ही कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर काम कर रही जेसीबी को बुलाया गया, जिसने ट्रैक्टर के डाले को हटाया, जिसके बाद मिट्टी में दबे घायलों को निकाला जा सका. इसके बाद में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर कमलेश मुसहर को मृत घोषित कर दिया. वहीं बुरी तरह से जख्मी रोहित को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोईलवर नरोतमचंद्र दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद घायलों को आरा सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.चार भाइयों में सबसे बड़ा था कमलेशकमलेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था. जो मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाता था. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन और गांव मुहल्ले के लोग भागे भागे सीएचसी कोईलवर पहुंचे जहां कमलेश का शव देखकर रोने लगे. मृतक की मां चंद्रावती देवी और उसकी पत्नी नेहा दहाड़ मार कर रोने लगी. परिजनों ने बताया कि कमलेश किसी अजय सिंह के ट्रैक्टर पर मिट्टी लादने का काम कर रहा था और अखगांव से भदवर के रास्ते ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर गीधा लौट रहा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

