अपराधियों ने बूढ़ी नदी में अर्घ देने के समय युवक को मारी गोली बथनाहा. थाना क्षेत्र के सोनापुर में बहन के घर छठ पर्व मनाने गये पलासी नरपतगंज निवासी सूरज यादव उर्फ टुनटुन यादव को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बूढ़ी नदी में अर्घ देने के समय गोली मार दी. गोली लगने से सूरज यादव घायल हो गया. घटना मंगलवार तड़के सुबह की बतायी जा रही है. घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान 35 वर्षीय सूरज कुमार यादव, पिता स्व सरजू यादव पलासी वार्ड 7 निवासी के रूप में हुई. जानकारी अनुसार, सूरज छठ पूजा के लिए बथनाहा के सोनापुर स्थित अपने जीजा विजय यादव के घर आये थे. अर्घ देने के लिए सुबह वे सोनापुर की बूढ़ी नदी घाट पर गये थे. इसी दौरान छह अज्ञात अपराधियों ने मौका पाकर सूरज की कमर में गोली मार दी. मौके से सभी अज्ञात अपराधी फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटाखों की आवाज के कारण शुरू में किसी को गोली चलने का पता नहीं चला. बाद में सूरज को घायल देखकर लोगों ने बथनाहा पुलिस को सूचना दी. घायल सूरज को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया. जहां से उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. फिलहाल, उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. वहीं कुछ लोग पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं. उनका कहना है कि छठ पूजा के दौरान बूढ़ी नदी के छठ घाट पर पुलिस मौजूद थी, बावजूद उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली. घायल सूरज ने बताया कि 06 अज्ञात अपराधी उनके कमर में गोली मारकर फरार हो गये. बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि घटना सोनापुर पंचायत के बूढ़ी नदी घाट के पास हुई है. पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. घायल का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. जिसका बयान लेने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

