जोगबनी. जोगबनी-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर मीरगंज मदरसा के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक जोगबनी के नेताजी चौक निवासी रौनक तिवारी, पिता दीपू तिवारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि एक ट्रक बथनाहा की ओर से जोगबनी की दिशा में जा रही थी. इसी बीच जोगबनी की ओर से आ रही एक मैजिक वाहन गलत साइड में प्रवेश कर गयी. उसी दौरान बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. इस क्रम में मैजिक व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल, युवक का इलाज वहीं चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

