भरगामा. भरगामा पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रात्रि छापेमारी के दौरान एक युवक को कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र जयनगर वार्ड संख्या 05 में एक युवक के पास अवैध हथियार मौजूद है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई विवेक प्रसाद, एएसआई मृत्युंजय कुमार व पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामारी की. छापेमारी के दौरान गौरव कुमार यादव पिता नुनुलाल यादव निवासी जयनगर वार्ड संख्या 05 को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

