26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर विद्युत तार गिरने से महिला की मौत

प्रभात खबर ने किया था अगाह

भरगामा. भरगामा प्रखंड अंतर्गत जयनगर वार्ड संख्या एक में प्राथमिक विद्यालय खतवे टोला आंगनबाड़ी केंद्र के पास 11 हजार तार के गिरने से एक महिला की करेंट से मौत हो गयी. बता दें कि 23 अगस्त को प्रभात खबर ने खबर प्रकाशित किया था कि जयनगर वार्ड संख्या एक में बिजली के जर्जर तार को लेकर ग्रामीणों में हादसे की आशंका है. ग्रामीणों की इस परेशानी को बिजली विभाग के कर्मी ने अनदेखा किया जिसका परिणाम यह हुआ कि बुधवार को दिन के 12 बजे पाट छुडाने के क्रम में तार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. समाजसेवी सुमन सिंह, मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया, कूंदन सिंह, मिट्ठू मेहता, वार्ड सदस्य पप्पू चौपाल, पंचानंद दास, जगदीश दास, अजय चौपाल, अनमोल चौपाल, सूर्य नारायण चौपाल, विकास चौपाल, सुभाष चौपाल, सोनी देवी, आशा देवी, सुलोचना देवी, तेतरी देवी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार के दिन के 12 बजे मनोज चौपाल की 35 वर्षीय पत्नी भोली देवी तार के नीचे ही गड्ढे में पाट छुड़ा रही थी. इसी क्रम में 11 हजार का तार टूट कर मृतका के शरीर पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि अन्य मजदूर वहां से भाग खड़े हुए. बताया गया कि मृतका के पति मनोज चौपाल मजदूरी करने हरियाणा गये हुए थे. जबकि मृतका को दो लड़का व एक लड़की है. बताया गया कि कुछ दिन पूर्व इसी जगह के जर्जर तार को लेकर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. जिस पर विभाग ने आकर जांच भी की थी व उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही तार बदल दिया जायेगा. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण तार टूट कर गिर गया और एक महिला की जान चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें