16-प्रतिनिधि, फारबिसगंज
बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के द्वारा ली जा रही वस्तानिया की परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र मदरसा मजहरुल उलूम पोखर बस्ती व कुढ़ेली सहित प्रखंड के अन्य मदरसों में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर वस्तानिया की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है. उक्त परीक्षा 22 फरवरी से शुरू है जो आगामी 26 फरवरी तक तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में लिया जा रहा है. रविवार को प्रथम पाली में उर्दू व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. मदरसा मजहरुल उलूम कुढ़ेली परीक्षा केंद्र पर 67 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 50 छात्रा व 17 छात्र ने परीक्षा दे रहे है.यहां परीक्षा का सफल संचालन केंद्राधीक्षक सह नाजिम प्रधान मौलवी मौलाना व मुफ़्ती मो मोज़म्मिल मोजाहिरी साहब,मास्टर मो फैय्याज आलम,बेलाल अहमद,मौलवी मो फिरोज आलम सहित अन्य सक्रिय हो कर परीक्षा के संचालन में लगे दिखें.—————-
स्टेशन पर की रेल कर्मियों की स्वास्थ्य जांच
फारबिसगंज. एनएफ रेलवे कटिहार रेल अस्पताल द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 स्थित वीआइपी अतिथि कक्ष में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में कटिहार रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों में एसीएमएस डॉ बीके चौधरी, सीएमपी डॉ अभिनंदन ने रेलवे के स्थानीय पदाधिकारियों व रेल कर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया व चिकित्सीय परामर्श दिया. आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों ने लगभग 40 रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी व चिकित्सीय परामर्श दिया. शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में एनएफ रेलवे कटिहार रेल अस्पताल के एसएनएस दनराज कहार, एचए उमेश कुमार,संपत मंडल,दिनेश कुमार के अलावा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है