13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरपतगंज से एक साथ लापता पांच छात्राएं कसबा से हुई बरामद, लेट करती पुलिस, तो पहुंच जातीं कोलकाता

एसआइआर के बाद अभिभावकों को सौंपी जाएंगी छात्राएं

पुलिस ने पांचों को सीडब्ल्यूसी को सौंपा, सीडब्ल्यूसी ने वन स्टॉप सेंटर भेजा

नरपतगंज. नरपतगंज बाजार के एक विद्यालय में कक्षा 09 में पढ़ने वाली नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 15 की पांच छात्राएं अचानक लापता हो गयीं. इसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. ये छात्राएं सोमवार की सुबह एक साथ घर से पढ़ने के लिए स्कूल से निकली थीं. जब देर शाम वे वापस घर नहीं लौटीं, तो परिजन परेशान हो गये. उन्होंने इसकी सूचना नरपतगंज थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व नरपतगंज पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अररिया डीआइयू व मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगलवार की अहले सुबह पांचों छात्राओं को छापेमारी अभियान चला कर बरामद किया. पुलिस की मानें, तो पांचों छात्राओं को पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद किया गया है. मौके से उन्हें बरगलाने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके पति को पूर्णिया सिटी में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. सभी को नरपतगंज थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला उन्हें कोलकाता भेजने की तैयारी में थी.

सोमवार को घर से निकली छात्राएं मंगलवार अहले सुबह मिलीं

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह नगर पंचायत नरपतगंज वार्ड 15 की कक्षा 09 में पढ़ने वाली पांच छात्राएं एक साथ एक विद्यालय के लिए घर से निकली. वहीं शाम 04 बजे के बाद भी उनके वापस घर नहीं लौटने के बाद परिजनों खोजबीन शुरू की, लेकिन किसी का भी पता नहीं चल पाया. देर शाम सभी के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए नरपतगंज थाने में सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित का पूर्णिया जिले में पूर्णिया सिटी व कसबा में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पांचों छात्राओं को कसबा में आरोपित महिला के मायके से सुरक्षित बरामद किया गया. हिरासत में ली गयी महिला पूर्णिया सिटी निवासी सहदेव दास व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी है. लक्ष्मी देवी का मायका कसबा में है. पांचों छात्राओं के बरामद होने के बाद मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं नरपतगंज पुलिस ने पांचों छात्राओं को सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द कर दिया. असके बाद पांचों छात्राओं को आवश्यक पूछताछ के बाद महिला विकास निगम की ओर से संचालित वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया गया है.

दिल्ली जाने की बात आ रही सामने

सूत्रों की मानें, तो पांचों छात्राएं घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं, इसी दौरान जब वे दिल्ली के लिए ट्रेन नहीं पकड़ पायीं, तो नरपतगंज वापस लौटन के क्रम में वे कसबा की महिला लक्ष्मी देवी के संपर्क में आ गयीं. इसके बाद लक्ष्मी देवी अपने पति के मदद से पांचों छात्राओं को कोलकाता भेजने की तैयारी में जुट गयीं. हालांकि पूर्व से मानव तस्करी की सुनियोजित साजिश थी या वे बाद में महिला की जाल में फंसी. इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है.

कोट

नरपतगंज से एक साथ लापता पांच छात्राओं को पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर बरामद कर लिया है. मामले में सभी बिंदुओं पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुकेश कुमार साहा,

डीएसपी, फारबिसगंज

————

पांच छात्राओं को नरपतगंज की पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को सौंपा है. हमने अल्प आवासन के तहत महिला विकास निगम की ओर से संचालित वन स्टॉप सेंटर को उन्हें सुपुर्द कर दिया है. इनके अभिभावकों को सूचित किया गया है. एसआइआर के बाद ही उन्हें अभिभावकों के सुपुर्द किया जायेगा. अगर वे अपने अभिभावकों के साथ नहीं जाना चाहेंगी, तो इस पर विचार किया जायेगा.

दीपक कुमार वर्मा,

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel