थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत के नया टोला वार्ड संख्या 11 में हुआ हादसा -1-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के भागकोहेलिया पंचायत के नया टोला वार्ड संख्या 11 में खेलने के क्रम में साइफन में गिरने व डूब जाने के कारण 03 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक का नाम 03 वर्षीय अविनाश कुमार पिता चंदन मंडल नया टोला वार्ड संख्या 11 भागकोहेलिया फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक बालक दो भाई दो बहन में तीसरे नंबर पर था. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 03 वर्षीय बालक अविनाश कुमार बुधवार के दोपहर अपने घर के समीप नया टोला मुख्य सड़क पर स्थित साइफन पर खेल रहा था. अचानक पांव फिसलने से बालक साइफन में पानी में गिर गया. बालक को साइफन में गिरते देख उक्त मार्ग से जा रहे राहगीरों व आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने हो-हल्ला किया. हल्ला सुन कर दौड़ कर पहुंचे लोगों व बालक के परिजनों ने साइफन में गिरे बालक को पानी के अंदर से निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांचोपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया. इधर बालक की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मौजूद मृतक बालक के परिजनों के चीत्कार से अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखे नम होती दिखी. अस्पताल में पड़े मृतक बालक के शव से लिपट कर विलाप कर रहे मृतक बालक के पीड़ित परिजनों को भागकोहेलिया के मुखिया रियाज अनवर, मझुआ के पैक्स अध्यक्ष सह राजद के जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,श्रवण मंडल,धनराज मंडल, परमानंद मंडल, रूपेश कुमार मंडल, शशि भूषण मंडल, अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण सांत्वना देने में लगे रहे. इधर साइफन में गिरने से बालक की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि शशिधर सिंह,उपेंद्र शर्मा,अजय कुमार पासवान चौकीदार अशोक पासवान के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में के कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने के प्रक्रिया में जुट गये व अस्पताल में मौजूद मृतक बालक के पीड़ित परिजनों से घटित घटना की जानकारी लेने में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है