फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के पोठिया पंचायत के पोठिया गांव निवासी हाजी जनाब तालिब नाजामी साहब उनकी पत्नी हाजी आबरू फातमा व उनके पुत्र रेहान अमानुल्लाह हज ए उमरा अदा करने के लिए फारबिसगंज के पोठिया गांव से मक्का मदीना के लिए रवाना हुए. हाजी जनाब तालिब नाजामी साहब अपनी पत्नी व पुत्र के साथ शुक्रवार के सुबह अपने घर पोठिया से पूर्णिया हवाई अड्डा पहुंचे. जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली पहुंचने के बाद 22 नवंबर को दिल्ली से हवाई जहाज से सीधे जद्दा मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे. मक्का मदीना पहुंच कर हज ए उमरा अदा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

