13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़िता का अस्पताल में नहीं हो रहा मेडिकल जांच

अस्पताल का चक्कर का लगा रही है पीड़िता

अररिया. कुआड़ी थाना पुलिस को नाबालिग की अश्लील वीडियो व संभावित दुष्कर्म मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद 25 अक्तूबर को ही पुलिस ने कांड संख्या 77/25 दर्ज किया है. इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस संबंध में पीडिता की मां ने बताया कि मेरी पुत्री के साथ मो जुबेर के पुत्र मो फैशन ने प्रेम जाल में फांस कर पहले अश्लील वीडियो बनाया फिर दुष्कर्म किया. गांव में कई बार पंचायत भी हुआ पर लड़का पक्ष मारपीट पर उतर जाता है, जिस कारण पुलिस को लिखित सूचना दी गयी है. वहीं साथ आयी पुलिस पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि विगत तीन दिन से मेडिकल के लिए लाया जाता है, बुधवार को भी 02 बजे लाए, लेकिन बुधवार को भी मेडिकल नहीं हो पाया है, अब गुरुवार को बुलाया गया है. पुलिस के साथ-साथ पीड़िता की मां ने कहा कि मेडिकल करने वाले कर्मी हैं, वे मिलते नहीं हैं, अलग से एक कर्मी हैं, उसे बार-बार कहने के बावजूद उसने मेडिकल नहीं किया. एक तो बार-बार आने से परेशानी बढ़ती है, दूसरी तरफ चिकित्सक मनमानी करते हैं. इस संबंध में प्रभारी डीएस डॉ राजेंद्र कुमार से दूरभाष पर पूछे जाने पर बताया कि हमें तो पता नहीं मंगलवार को भी मेडिकल जांच नहीं की गयी है, बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन तीन दिन से मेडिकल नहीं होना यह लापरवाही है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel