अररिया. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण अररिया द्वारा जिले में कृषि जनकल्याण चौपाल आयोजित किया जा रहा है. इस क्रम में शनिवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत बटुरबाड़ी पंचायत में आयोजित चौपाल में संयुक्त निदेशक शस्य पूर्णिया प्रमंडल मनोज कुमार ने भाग लिया. चौपाल में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा आत्मा, कृषि कोऑर्डिनेटर व किसान सलाहकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कृषकों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक शस्य ने स्थानीय किसानों को बिहार कृषि एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि यह एप्लीकेशन सभी कृषक प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से कृषक घर बैठे कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. विभिन्न योजना लाभ के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा कृषि विभाग में अनुदानित दर पर बीज वितरण के बारे मे विस्तार से जानकारी कार्यक्रम के दौरान दी गयी. मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा अश्विनी कुमार ने किसानों को आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

