13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत नौ घायल

घायलों का चल रहा इलाज

अररिया. फारबिसगंज-अररिया मार्ग एनएच 27 हरियाबाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार एक व्यक्ति पुरंदाहा निवासी 45 वर्षीय नसीम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं 09 लोग घायल हो गये. घायलों में पुरंदाहा ऑटो चालक मो मोकतार, शाहिन, वजी, केशवर, कुजरी फरसाडांगी के तफिल, साविया, रूकशार, नुरअखतर, बुची, बीवी फकडो घायल हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि हाइवा चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही यातायात थाना पुलिस व आरएस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा पंचायत के डोरिया वार्ड संख्या तीन निवासी नसीम अपने परिवार के साथ साथ ऑटो से अररिया की ओर जा रहा था. तभी हरियाबाड़ा के घलथर चौक के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ऑटो में जोरदार टक्कर दी. जिसमें घटनास्थल पर ही नसीम की मौत हो गयी. जबकि महिला सहित अन्य 09 लोग घायल हो गये. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. नसीम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया की नसीम ही घर का सहारा था. जो पूरा परिवार का भरण-पोषण करता था. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. कुछ माह पूर्व ही वह घर आया था. वहीं यातायात थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने बताया कि ट्रक व ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना में 09 लोग घायल हुए हैं. हाइवा को जब्त कर लिया गया. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel