फारबिसगंज. शहर के वार्ड संख्या 17 हठखोला के निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी 32 वर्षीय विकास कुमार भगत पिता राजाराम भगत के विगत एक दिसंबर से लापता होने का एक मामला प्रकाश में आया है. विगत 06 दिनों से लापता प्रसिद्ध युवा व्यवसायी के परिजन शनिवार को आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंच कर आवेदन देते हुए लापता व्यवसायी की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी है. लापता व्यवसायी के पिता ने थाना में दिये आवेदन में बताया गया है कि उनका पुत्र 32 वर्षीय विकास कुमार भगत विगत एक दिसंबर को अपराह्न 04 बजे घर में किसी को बताये बिना घर से निकल कर बाहर गया. जब देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो वे और घर के सभी लोग उनको खोजना शुरू किया. सभी रिश्तेदारों व परिचितों के यहां भी तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आवेदन में बताया है कि लापता हुए व्यवसायी विकास कुमार भगत के पास जो मोबाइल है वह मोबाइल बंद आ रहा है. आवेदन में आगे बताया है कि लापता होने के समय उसने नीला शर्ट व काला पैंट पहन रखा था. आवेदन में आगे बताया है कि विकास कुमार भगत लगभग तीन वर्ष पूर्व भी बिना बताए बेंगलुरु चला गया था. 08 दिन के बाद घर वापस आया था. बहरहाल युवा व्यवसायी के विगत 06 दिनों से लापता हो जाने से व्यवसायी के परिजन काफी परेशान हैं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायी के लापता होने से संदर्भित आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

