जोकीहाट. पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय भंसिया जोकीहाट के संगीत शिक्षक महेश नागर का कैमूर जिले में स्थानांतरण होने से मंगलवार को विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व छात्र-छात्राओं ने उनको विदाई दी. प्रधानाध्यापक अमित रंजन व मध्य विद्यालय भंसिया के प्रधानाध्यापक नैय्यर आलम ने शिक्षक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महेश नागर एक योग्य व कर्मठ शिक्षक के रूप में हमेशा याद किये जाएंगे. वहीं शिक्षक महेश नागर ने कहा कि विद्यालय परिवार ने जो सम्मान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा. प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने बुके व शॉल ओढ़ाकर स्थानांतरित शिक्षक को सम्मानित किया. मौके पर वरीय शिक्षक शैलेश ठाकुर, निरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, हबीबुर्रहमान, रूद्राणी पांडे सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

