अररिया. अररिया नगर सरकार के वर्तमान कार्यकाल के लगभग तीन साल पूरे हो गये हैं, लेकिन अब भी कई वायदे व विकास कार्य अधूरे हैं. हालांकि अभी भी दो वर्ष का कार्यकाल बचा हुआ है. तीन वर्ष के कार्यकाल में नगर सरकार ने कुछ बड़े काम किये. सड़क व पुल का निर्माण हुआ, मुक्तिधाम बना, तो नगर की सड़कों को चिह्नित करने का काम भी हुआ, लेकिन जिला मुख्यालय को इन तीन सालों में भी अपना बस स्टैंड नहीं मिल सका. वहीं बरसात के मौसम में ड्रेनेज की भी व्यवस्था संभव नहीं हो सकी. मुख्यालय में सुलभ शौचालय की योजना भी अधर में लटकी पड़ी हुई है. स्मार्ट सिटी की बात कौन कहे. बचे कार्यकाल में शहरवासियों ने सुलभ शौचालय, बस, ऑटो-टोटो स्टैंड का निर्माण, शहर के सौंदर्यीकरण व अतिक्रमण हटाकर बेहतर अररिया बनाने की उम्मीद जतायी है.
स्व्च्छता से ही शहर स्मार्ट सिटी में होगा शामिल
शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था ढुलमुल है. 349 स्थायी, दैनिक व एनजीओ सफाईकर्मी है. साथ हीं संसाधनों की कोई कमी नहीं है. बावजूद अररिया शहर की सड़कों पर दर्जनों स्थानों पर अस्थायी डंपिंग बना हुआ है. शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर कोई ठोस पहल नप प्रशासन ने 04 साल बीत जाने के बाद भी नहीं की है. शहर की सफाई व सौंदर्यीकरण ही अररिया शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करेगा. इतना ही नहीं, शहर को जलजमाव से भी मुक्ति पाने की जनता ने उम्मीद कर रखी है. नगर सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती भी है. ड्रेनेज सिस्टम के तहत नालों का निर्माण के साथ बड़े व छोटे नालों की नियमित सफाई जरूरी होगी.फाइलों में ही रह गयी शहर के विकास की बड़ी योजनाएं
शहर के विकास की रफ्तार तेज करने की नगर सरकार से बड़ी उम्मीद शहरवासियों ने रखी है. शहर में मल्टीप्लेक्स मार्केट बनाने की कई बार योजना बनी. इसकी जिम्मेदारी नगर सरकार पर आयी. इतना ही नहीं शहर में बेहतर शौचालय के साथ सुदृढ़ व सुरक्षित बस पड़ाव की व्यवस्था देने के साथ बेहतर तीन-चार पहिया वाहन पड़ाव, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की उम्मीद जनता में जगी. लेकिन यह आस भी पूरी नहीं हो सकी है.—————वेंडिंग जोन को सुदृढ़ कर शहर को करें अतिक्रमणमुक्त
वेंडिंग जोन को सुदृढ़ कर शहर को अतिक्रमणमुक्त करें. शहर के लिए अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. इसके कारण आवागमन बाधित होता है. जाम की भी स्थिति उत्पन्न होती है. जरूरी है कि वेडिंग जोन की व्यवस्था पर फुटपाथी दुकानदारों को वहां शिफ्ट कर शहर को अतिक्रमणमुक्त किया जाये. इससे फुटपाथी दुकानदारों का रोजगार भी प्रभावित नहीं होगा व शहर भी साफ-सुथरा दिखेगा. जाम की समस्या से भी शहर को छुटकारा मिल पायेगा व यातायात भी सुगम हो पायेगा. शहर की सफाई व जल निकासी के लिए नालों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है.आशुतोष वर्मा, संवेदक, प्रमदा बिल्डकॉन अररिया
स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने को लेकर हो अमल
नप प्रशासन को सबसे पहले शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर ध्यान देना चाहिये. स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने पर अमल करना चाहिये. सफाईकर्मियों की मांग पूरी हो, ताकि हड़ताल की समस्या उत्पन्न न हो. सफाईकर्मी शहर की सफाई पर ध्यान दें. बाजार क्षेत्र में महिलाओं के लिए यूरिनल की व्यवस्था हर हाल में यथाशीघ्र होनी चाहिये. बाजार आने वाली महिलाओं को जरूरत पड़ने पर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. रंजीत कुमार दस, समाजसेवी, ओम नगर अररियाशहर को मिले सुसज्जित बस स्टैंड
नगर सरकार को शहर की बुनियादी समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है. सीसीटीवी कैमरा व हाईमास्ट लाइट शहर की कोई बुनियादी जरूरत नहीं है. बंदरबांट स्कीम के तहत यह लगाया गया है. शहर को जरूरत है, बस स्टैंड में लगने वाले घुटनों भर पानी की निकासी, ड्रेनेज सिस्टम, नाला की सफाई, शहर को सुसज्जित करने की. अररिया शहर में बाहर से आनेवालों की तादाद काफी है. दो दशक बीत जाने के बाद भी शहर को सुसज्जित बस स्टैंड नहीं मिल सका. इस कारण यात्री इस जाड़े के मौसम में खुले में घंटों बस का इंतजार करते हैं.आलोक भगत, उद्यमी व व्यापार आयोग सह बिहार सरकार के सदस्य
शहर के प्रमुख स्थानों पर हो वॉश रूम की व्यवस्था
शहर में महिला सुविधाओं का विकास होना जरूरी है. शहर में महिला वॉश रूम की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां दूर-दराज की महिलाएं बाजार करने के साथ ही अन्य कामों से आती हैं. जरूरत पड़ने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर सरकार को हर हाल में शहर में वॉश रूम की व्यवस्था करनी चाहिये. शहर में पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उसका भी इंतजाम होना चाहिये. सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सफाईकर्मी वार्ड में सफाई करने के बाद यत्र-तत्र कूड़ा जमा कर देते हैं. इसे सही करने की जरूरत है. सेजल कांत, गृहिणी, नवरत्न चौक, अररियाबोले कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद के पास अपनी जमीन है. जमीन के लिए मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री तक को मिल कर आवेदन दिया गया है. अगर जमीन मिलती है, तो बस स्टैंड, वेंडिंग जोन, मार्केटिंग कॉम्पलेक्स, कचरा डंपिंग स्थल समेत अन्य आवश्यक कार्यों को पूरा कराया जायेगा.चंद्रप्रकाश राज, कार्यपालक पदाधिकारी, अररिया नप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

