नानु बाबा की अध्यक्षता में हो रहा है महाअष्टयाम 31-प्रतिनिधि, अररिया अररिया के हृदय स्थल व मोक्ष धाम बाबाजी कुटिया स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार की शाम से महाअष्टयाम शुरू हुआ. इस महाअष्टयाम में हजारों भक्त शामिल हो रहे हैं. हरेराम- हरेकृष्ण के धुन पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. यह महाअष्टयाम की शुरूआत सोमवार को रामायण पाठ से हुआ. रामायण पाठ के समापन के बाद महाअष्टयाम शुरू हो गया. इस महाअष्टयाम में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. यह महा अष्टयाम रविवार को संपन्न होगा. मां खड्गेश्वरी के साधक सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने बताया कि बाबा जी कुटिया स्थित बजरंगबली मंदिर में विगत 42 वर्षों से प्रत्येक वर्ष महाअष्टयाम होता है. इससे में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. कीर्तन मंडली के द्वारा शाम में अष्टयाम के दौरान भक्ति झांकी दिखाया जायेगा. नानू बाबा ने भी बताया कि यह महाअष्टयाम को सफल बनाने के लिए भक्तों का काफी सहयोग रहता है. महा अष्टयाम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, शंकर माली, अरुण अलबेला, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, विनीत कुमार, बिरू, कनकलता झा, संतोष झा, संतोष झा मास्टर, अभिषेक बच्चन, मंगला, हेमंत कुमार हीरा आदि भक्त काफी सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

