अररिया. गुरुवार को सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने विभिन्न बैंकों व ज्वेलरी प्रतिष्ठान का दौरा करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बैंकों व ज्वैलर्स दुकानदार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को लेकर शाखा प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिए. पीएनबी बैंक, बीओआइ बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित अन्य बैंकों के शाखाओं के साथ ज्वेलरी प्रतिष्ठान का भी जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-निकास द्वार व इमरजेंसी अलार्म की जांच की. इसके बाद शाखा प्रबंधकों व ज्वेलरी प्रतिष्ठान के संचालक से जानकारी ली. एसडीपीओ सुशील कुमार ने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था हर परिस्थिति में दुरुस्त रखी जाए व किसी भी समस्या पर तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी जाए. एसडीपीओ ने बैंक के बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. बिना काम के बैंक के आस-पास घूमने वालों लोगो को सख्त हिदायत दी गई. एसडीपीओ ने थाना क्षेत्रों के सभी बैंकों का निरीक्षण करने को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिया. शाखा प्रबंधकों को स्थानीय थाना से समन्वय बनाएं रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

