नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक अनमोल पासवान की मौत के बाद जानकारी मिलते ही पंचायत रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी में आक्रोश देखने को मिला. जबकि गुरुवार को पंचायत रोजगार सेवक के अलावा मनरेगा कर्मी ने मनरेगा कार्यालय के समक्ष घंटों धरना प्रदर्शन किया. जहां जमकर नारेबाजी की गई. धरना-प्रदर्शन के दौरान पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार, गांधी कुमार, राजेश कुमार, हरीश कुमार,पीटीए चंद्रशेखर रजक, सर्वेश कुमार, गौतम कुमार, अर्जुन प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में कर्मी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा काम के दबाव के कारण पंचायत रोजगार सेवक अनमोल पासवान की मौत हुई है. जो गंभीर सवाल खड़ा करता है. बताया गया कि अनमोल पासवान को अचरा पंचायत सहित दो पंचायत में पदभार रहने के बावजूद भी उन्हें केवाइसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. जिसके कारण वह काफी परेशान चल रहा था. इसी को लेकर गुरुवार करीब 10:00 बजे सुबह में अनमोल पासवान ड्यूटी के लिए अचरा पहुंचे. जहां पंचायत सरकार भवन में अपना उपस्थिति दर्ज करने के बाद वह काम के लिए पंचायत निकल पड़ा. इसके बाद उसका अचानक तबियत बिगड़ने के बाद नरपतगंज अस्पताल में मौत हो गयी. सभी वरीय पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

