23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से किशोरी की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के भोजपुरी अड़रबाड़ी वार्ड संख्या 13 में एक किशोरी को सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान किशोरी को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतका किशोरी की पहचान भोजपुरी अड़रबाड़ी वार्ड संख्या 13 निवासी फूलचंद राय की 17 वर्षीय बेटी सपना कुमारी के रूप में की जा रही है.बाइक सवार महिला घायल, इलाज जारी

बाइक सवार महिला घायल

अररिया. कुर्साकांटा के कुआरी बाजार में शुक्रवार को टोटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला के सर में गहरी चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए न्यूरो सर्जन के पास रेफर कर दिया गया है.

….

बुजुर्ग पर हमला, घायल

अररिया. अररिया रजिस्ट्री ऑफिस के समीप शुक्रवार को दो पक्षों के बीच चल रहे आपसी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को सिर पर हमला कर घायल कर दिया. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बुजुर्ग व्यक्ति सिकटी प्रखंड क्षेत्र के आमबाड़ी वार्ड संख्या 12 निवासी मो नईम उद्दीन बताया जा रहा है.

….

टोटो व बाइक में टक्कर, चार घायल

अररिया. अररिया- फारबिसगंज मार्ग में में हरिया चौक के समीप टोटो व बाइक के बीच हुई टक्कर में टोटो सवार चार यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल 04 लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं तीनों घायल शहर के गाछी टोला वार्ड संख्या 24 निवासी मो इम्तियाज, शहजादी व सुहानी बताई जा रही है. जबकि एक घायल सिमराहा निवासी शिवानंद बताया जा रहा है.

….

मारपीट में तीन लोग घायल

अररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या 09 में शुक्रवार को ट्रैक्टर से खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल तीनों व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में रूदल यादव, अजाद कुमार, रेणु देवी व अंजू देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें