फारबिसगंज. अपने आप वूमेन वर्ल्ड वाइड संस्था के संस्थापक सदस्य कर्नल अजित दत्त की स्मृति में विगत 25 दिसंबर को संपन्न हुए निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जाने को लेकर सोमवार को शहर के स्थित संस्था के कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में संवदिया के प्रधान संपादक मांगन मिश्र मार्त्तण्ड, फारबिसगंज कॉलेज बीएड प्रभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह, पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू के हिमालय पत्रिका की संपादक हिमालय जोशी, शायर हशमत सिद्दीकी, बाल साहित्यकार हेमंत यादव, इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक अध्यक्ष बिनोद कुमार तिवारी, साहित्यकार डॉ अनुज प्रभात, शिशु शिक्षा सदन के निदेशक सूर्यनारायण गुप्ता, नगर पार्षद रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर,एमएस करबला धत्ता के एचएम सच्चिदानंद समदर्शी, किरण प्रकाश रंजन, संस्था के संयोजक आलोक दुग्गड़, पवन लड्ढा उपस्थित हुए. मौके पर अपने आप संस्था की संस्थापिका रुचिरा गुप्ता ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया. मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया. निबंध प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में पूजा कुमारी ने प्रथम,चांदनी राय ने द्वितीय,ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान व जूनियर ग्रुप में हीर खातून ने प्रथम, नूरे हया ने द्वितीय, चाहत खातून ने तृतीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया. जबकि रूपा कुमारी, नोमी खातून, जोया खातून, अरबाना खातून, मनीषा कुमारी,परिजा खातून सहित अन्य सफल प्रतिभागियों को भी संस्था की संस्थापिका ने अपने हाथों से प्रोत्साहन पुरस्कार भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

