15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहानीकार प्रो रफी हैदर अंजुम को किया सम्मानित

जमीली एवार्ड से किशनगंज में हुए सम्मानित

अररिया. अररिया के मशहूर कहानीकार, अफसानानिगार, लेखक व आलोचक प्रो रफी हैदर अंजुम को उनकी बेहतरीन लेखनी के लिए मजलिशे शेरो अदब किशनगंज ने प्रो तारिक जमीली एवार्ड से सम्मानित किया. किशनगंज के ओरिकल पब्लिक स्कूल चकला के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इन्हें यह सम्मान दिया गया. तखलीकी एवार्ड 2025 से इन्हें नवाजा गया है. इस मौके पर अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार सीमांचल के इन सभी चार जिला के मशहूर कहानीकार, लेखक, शायर व आलोचक के अलावा अदबी शख्सियत मौजूद थे. प्रो रफी हैदर अंजुम मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया में उर्दू विभाग के हेड के रूप में अपनी लंबी सेवा दी है. आज उनकी पहचान सिर्फ अपने देश हीं नहीं दुनिया के कई अन्य मुल्कों में भी अपनी बेहतरीन लेखनी के कारण है. उन्हें देश के विभिन्न शहरों में भी अदबी ख़िदमात के लिए दर्जनों एवार्ड से नवाजा जा चुका है. इस मौके पर अररिया के मशहूर शायर दीन रेजा अख्तर के अलावा कई अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया है. प्रो रफी हैदर अंजुम को मिले इस एवार्ड से अररिया के लोगों खासकर अदब से जुड़े लोगों में खुशी व्याप्त है. इन्हें मुबारकबाद देने वालों में रजी अहमद तन्हा , रहबान अली राजेश, संजय कुमार कुंदन, बसंत कुमार राय, अरशद अनवर अलिफ, एसएच मासूम, फरमान अली फरमान, परवेज आलम, नीलोफर अंजुम, डॉ फरहत आरा, अनवरी खातून, भोला पंडित प्रणय आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel