भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दक्षिण वार्ड संख्या 8 में बुधवार देर शाम किराना दुकान में उधार को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामले ने हिंसक रूप ले लिया. दुकान संचालक दंपती को बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में दोनों को परिजनों ने भरगामा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी कुशो शर्मा अपने घर के समीप किराना दुकान चलाते हैं. बुधवार शाम को गुलाबचंद शर्मा दुकान पर आया व करीब 120 रुपये का सामान लेकर जाने लगा. दुकानदार ने पहले बकाया राशि चुकाने की बात कहीं. इसी बात पर विवाद बढ़ गया व गुलाबचंद शर्मा दुकानदार से गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. हो-हल्ला सुनकर पवन शर्मा, विभा कुमारी, उर्मिला देवी व रूपा देवी सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गये व लाठी-डंडे से दुकानदार पर हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना में कुशो शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं पति को बचाने पहुंची उनकी पत्नी पर भी चाकू से वार कर दिया. जिससे वह भी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं. पीड़ित पक्ष के अनुसार मारपीट के दौरान आरोपी गुलाबचंद शर्मा ने दुकान के काउंटर में रखे 20 हजार 500 सौ रुपये नकद भी उठा लिया व स्थानीय लोगों की भीड़ जुटती देख मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

