अररिया. महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति के तहत जिले में शक्ति सदन का संचालन किया जाना है. शक्ति सदन के माध्यम से कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं व मानव तस्करी से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे राहत, संरक्षण व पुनर्वास संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है. इस योजना के सफल संचालन के के लिए जिला मुख्यालय में किराये पर उपयुक्त भवन की तलाश है. जो निम्न मापदंडों को पूरा करता हो. भवन जिला मुख्यालय में अवस्थित होना चाहिये. यह भवन पार्किंग सहित 01 हजार वर्ग मीटर में होना चाहिये. इसमें शयनकक्ष, रसोईघर, शौचालय, स्नानघर की समुचित इंतजाम होना चाहिये. भवन में बिजली, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई का उत्तम प्रबंध, सुरक्षा संबंधी कारणों से सीसीटीवी कैमरा की सुविधा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिये. इन सभी मापदंडों को पूरा करने वाले भवन के लिये प्रतिमाह 25 हजार रुपये किराया का भुगतान भवन मालिक को किया जायेगा. शक्ति सदन के प्रस्तावित भवन कम से कम 20 फीट चौड़े मार्ग पर अवस्थित होना चाहिये. उक्त मापदंडों को पूरा करने वाले भवन में शक्ति सदन के संचालन के इच्छुक गृह स्वामी आवश्यक विवरण के साथ अपना प्रस्ताव आगामी 25 जनवरी अपराह्न 05 बजे तक समाहरणालय परिसर स्थित आईसीडीएस कार्यालय में हाथों-हाथ अन्यथा पंजीकृत डाक के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं. प्राप्त प्रस्तावों का चयन विभागीय नियम व शर्तों के अनुरूप किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

