अररिया. नगर थाना में शुक्रवार को एसडीपीओ सुशील कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. राष्ट्रीय एकता,अखंडता व सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है. इस मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे. इसके साथ ही जिले के महिला थाना, एससी-एसटी थाना, आरएस थाना, साइबर थाना व बैरगाछी थाना, मदनपुर थाना में एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया गया.6
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अररिया. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार की सुबह अररिया कॉलेज मैदान से एकता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें अररिया पुलिस व एसएसबी 52 वीं वाहिनी के अधिकारी व जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने दौड़ शुरू करने से पहले मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप सिंह, एसडीपीओ सुशील कुमार, पुलिस केंद्र डीएसपी सुधीर कुमार, साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना, यातायात डीएसपी फखरे आलम, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने संयुक्त से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी (एकता के लिए दौड़) को रवाना किया. दौड़ में एसपी, एसडीपीओ व एसएसबी कमांडेंट ने पुलिस कर्मियों के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए. दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है. रन फॉर यूनिटी अररिया कॉलेज परिसर से निकलकर बस स्टैंड से पुनः वापस कॉलेज में समाप्त हुआ. 7डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

