फारबिसगंज. अररिया जिला राष्ट्रीय जनता दल के रिक्त पड़े पद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने अररिया के राजद जिलाध्यक्ष पद पर अविनाश आनंद को मनोनीत किये जाने के बाद जिलाध्यक्ष के फारबिसगंज पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. शहर के पटना बस स्टैंड के समीप मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने राजद के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अविनाश आनंद को बुके भेंट कर शॉल ओढ़ा कर व माला पहना कर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया. मौके पर राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अविनाश आनंद के राजद जिलाध्यक्ष बनने पर राजद का अररिया जिला का सांगठनिक आधार और अत्यधिक सुदृढ़ होगा. मौके पर राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी, राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इं आयुष अग्रवाल, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम, प्रो साबिर इदरीश,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे,नैशाद अहमद,इबरार आलम, राकेश विश्वास, इब्राहिम बैठा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

