7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार को जान से मारने की धमकी के बाद दिया धरना

मदनपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अररिया. डिस्ट्रिक्ट प्रेस एसोसिएशन के सदस्य व एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ मदनपुर निवासी ज्योतिष कुमार झा को गत दिनों मिली जान मारने की धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के विरुद्ध जिलेभर के पत्रकार एकजुट हो गये. बीते गुरुवार की शाम मदनपुर थाना में आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज न कर सिर्फ 107 की कार्रवाई की गई. उक्त मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस एसोसिएशन ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर पत्रकार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया. धरना की सूचना पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे व पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक अमित रंजन स्वयं से मामले के हर पहलू को देख रहे हैं. जल्द ही कार्रवाई होगी. इसके बाद एएसपी ने आग्रह कर धरना का समापन कराया. वहीं संघ की तरफ से एसपी के नाम एक चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें कहा गया है कि ज्योतिष कुमार झा के आवेदन पर तुरंत केस दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाये. साथ ही मदनपुर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाये. संघ ने जिलेभर के पत्रकारों की सुरक्षा व उनके साथ घटित होने वाले घटना से जुड़े मामले में तुरंत कार्रवाई करने की भी मांग की है. धरनास्थल पर निवर्तमान सचिव अमित कुमार, पत्रकार विष्णुदेव बेदी, फुलेंद्र कुमार मल्लिक, अमोद कुमार शर्मा, प्रशांत पराशर, ज्योतिष झा, नरेंद्र गुप्ता, बिनोद प्रसाद, मनीष कुमार,मंटू भगत, चंदन लालू, राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार, विनीत प्रकाश, कमर आलम, कुमार प्रेम सागर, रूपेश कुमार, सुनील आजाद, पुरूषोतम भगत, रामदेव झा, मुर्शीद रजा, कमर आलम, फिरोज आलम, विकास प्रकाश, राजीव सिंह, मदनेश्वर झा, रजी अनवर सहित अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें