arariya election news 2025 कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसपी व एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा arariya election news 2025 फारबिसगंज. गुरुवार को फारबिसगंज के ऐतिहासिक हवाई फील्ड के मैदान में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन सभा कार्यक्रम को ले कर बुधवार के शाम तक जहां सभा के आयोजन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच से ले कर पीएम को सुनने के लिए आने वाले लोगो के बैठने के लिए शेड बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. सभा स्थल पर बनाये गए शेड में गणमान्य लोगों व आम लोगो के बैठने के लिए कुर्सियां लगा दी गयी है. वहीं प्रशासन के अधिकारियों से ले कर एसपीजी के अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारी पूरी कर ली है. सभा स्थल पर डीएम अनिल कुमार,ए सपी अंजनी कुमार के अलावा एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व एसपीजी के अधिकारियों ने मंच से ले कर सभा स्थल, हेलीपेड व लोगो के सभा स्थल पर पहुंचने के लिए बनाये गये प्रवेश द्वार आदि का बड़ी ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया. यही नही सिक्युरिटी में तैनात पदधिकारियों के द्वारा मेटल डिटेक्टर के साथ उनके अधिकारियों ने पीएम के सभा के लिए बन कर तैयार मंच, हेलीपेड,पीएमओ लाउंज,सभा स्थल और पूरे हवाई फील्ड का बड़ी ही बारीक के साथ गहनतापूर्वक जांच की. पीएम मोदी के कार्यक्रम को ले कर अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यव्यस्था किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर हीं एक अस्थायी थाना भी बनाया गया है जहां पुलिस पदाधिकारियों के अलावा पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभा में पीएम को सुनने के लिए आने वाले सभी खास से ले कर आम लोगो को भी सुरक्षा के दृश्टिकोण से प्रवेश द्वार से ले कर सभा स्थल तक पहुंचने में कई प्रकार के जांच से गुजरना होगा. बनाये गये है एक दर्जन प्रवेश द्वार शहर से सटे भागकोहेलिया व मझुआ पंचायत के मध्य में अवास्थित ऐतिहासिक हवाई अड्डा मैदान में 06 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा कार्यक्रम मेंं भाग लेने पीएम को सुनने के लिए आने वाले लोगो के सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.इन प्रवेश द्वार में वीआईपी गेट भी बनाये गये है जिससे हो कर पदाधिकारीगण व वीआईपी लोगो के अलावा मीडिया के कर्मी प्रवेश करेंगे. हालांकि पीएम के जन सभा मे पीएम को सुनने के लिए आने वाले लोगो को सभा स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो उसके लिए भाजपा कार्यकर्ता भी सक्रिय हो कर लगे हैं.38 ——— आज राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित अररिया. गुरुवार को एक तरफ जहां जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता सह नेता प्रतिपक्ष अररिया आजाद एकेडमी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

