कुर्साकांटा. शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर बलचंदा के समीप 90 बोरा यूरिया लदा पिकअप वाहन को कुआड़ी पुलिस व एसएसबी ने जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार के साथ मौके से यूरिया लदा पिकअप जब्त कर लिया गया. लेकिन पुलिस बल को देखते ही पिकअप चालक अंधेरा का लाभ उठा भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप बीआर 11 जीई 6471 से 90 बोरी यूरिया बरामद हुआ है. इसके साथ ही यूरिया जब्ती की जानकारी कृषि विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही बीएओ दीपेश साह, उर्वरक निरीक्षक संजीव कुमार प्रशांत, प्रखंड कृषि समन्वयक अजीत कुमार कुआड़ी थाना जब्त यूरिया को कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए स्थानीय खाद व्यवसायी को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

