21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल-जमाव से लोग परेशान

बढ़ रहा बीमारियों का खतरा

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया पंचायत का वार्ड संख्या 10 स्थित चौराहा में जल-जमाव व कीचड़ से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार आक्रोश-प्रदर्शन किया. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. मुख्य चौराहे पर जल-जमाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. आलम यह है कि वाहन चालकों को व दर्जनों गांव से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस चौराहे से यात्री बनमनखी, पूर्णिया, मधेपुरा के लिए जाते हैं. छात्र-छात्राएं भी पठन-पाठन के लिए इसी चौराहे से गुजरते हैं. लेकिन जल-जमाव कारण लोग लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं. जिससे ग्रामीण सहित छात्र-छात्राएं पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विषरिया के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन ने बताया कि चौराहे पर जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है. गांव का एकमात्र चौराहा प्रभावित हो जाता है. जल-जमाव के कारण मुख्य चौराहा के आसपास बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है. जल-जमाव का फायदा उठाकर लोग अपने घरों के गंदे नाले का पानी भी रोड पर निकाल देते हैं. जिससे दुर्गंधयुक्त बदबू आती रहती है. वहीं स्थानीय जन-प्रतिनिधि व विधायक तक को भी इसकी सूचना दी गयी. लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel