कुर्साकांटा. मौसम में परिवर्तन होते ही प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारी के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ लगी रही. मौसमी बीमारी में मुख्य रूप से सर्दी,खांसी, नज़लाज जुकाम समेत अन्य बीमारी से आमजन परेशान रहे. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि मौसमी बीमारी से बचाव को लेकर आमजनों को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. जिसमें सुबह शाम गर्म कपड़े का उपयोग करने, भोजन ताजा व गर्म ही करने, हरी सब्जी का प्रयोग बहुतायत में करने, सुबह शाम ठंड से बचने समेत अन्य आवश्यक सावधानी बरतने की बात कही. इसके साथ ही किसी को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सक से आवश्यक परामर्श अवश्य लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

