फोटो-2-प्रशिक्षण में शामिल आंगनबाड़ी सेविका प्रतिनिधि, अररिया पोषण भी पढ़ाई भी को लेकर अररिया प्रखंड के बाल विकास परियोजना के द्वारा सेविका को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अररिया प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र भवन में तीन दिवसीय सेविका का प्रशिक्षण प्रारंभ है. जिसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश रंजन ने किया. उन्होंने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी मकसद जीरो से तीन वर्ष के बच्चे को चेतना और तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को आधार शिक्षा के फायदे पर चर्चा की. पढ़ाई के साथ साथ दिव्यांग बच्चों का भी समुचित देखभाल करना है. शिक्षा नीति 2020 के तहत पोषण और पढ़ाई को लेकर सभी सेविका को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक के रूप में निशि कुमारी प्रखंड समन्वयक, एलएस कुमारी चन्द्रम,ममता कुमारी,शेषाद्री सिंहा,सदारत खानम ,निहारिका च हीरा देवी आदि शामिल हैं. ये तीन दिवसीय प्रशिक्षण लगातार जारी रहेगा. मौके पर सीडीपीओ राजेश रंजन ने बताया कि कोई भी बच्चा अशिक्षित व कुपोषित न हो ये बाल विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है. जिसके लिए लगातार विभिन्न प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम लगातार करती रहती है ,उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी सेविका को काफी लाभ होगा जिसका सीधा लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है