10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 अक्तूबर को नर्सिंग होम से चोरी हुआ नवजात बरामद, महिला गिरफ्तार

फरार आरोपित के विरुद्ध छापेमारी जारी

पूर्णिया से पटना जा रही बस से की गयी नवजात की रिकवरी, अब तक तीन महिलाएं गिरफ्तार

अररिया. एक नर्सिंग होम से बीते दिनों हुए नवजात बच्चा चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार करते हुए नवजात बच्चा को सही सलामत करियात कैंप के समीप से बरामद कर लिया. जानकारी के मुताबिक अररिया पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्णिया से पटना जा रही बस में एक 50 वर्षीय महिला एक नवजात शिशु को लेकर जा रही सूचना के सत्यापन पर मटियारी करियात कैंप के समीप उक्त बस को रोककर तलाशी ली तो बच्चा लेकर बस में बैठी महिला से पूछताछ किया तो कुछ नही बता पा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होनें बच्चा चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए पुलिस को समक्ष कई अहम राज खोले. जिसके आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

13 को दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी

मालूम हो की बीते 13 अक्तूबर को महलगांव थाना क्षेत्र के चिल्हनीया गांव निवासी सरफराज आलम ने नगर थाना नवजात के गायब होने को लेकर नर्सिंग होम के संचालक व आशा के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जूट. कांड के अनुसंधानकर्ता अमरेंद्र सिंह ने मामले की छानबीन करते हुए घटना में संलिप्त कथित नर्स रूही व सोनी नामक दो महिला को गिरफ्तार किया. इसके बाद घटना परत दर परत खुलता चला गया. शुक्रवार की रात पुलिस ने नवजात को सकुशल एनएच 27 करियात कैंप समीप बस से बरामद कर मुख्य आरोपित मुन्नु खातून को गिरफ्तार कर लिया.36,37

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष की जांच के बाद माता-पिता को सौंपा गया नवजात

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने वेरिफिकेशन के बाद बच्चे को उनके माता पिता व परिजनों को सौंप दिया. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि नगर थाना पुलिस के द्वारा नवजात बच्चा को दिया गया. वेरिफिकेशन करने के बाद नवजात बच्चा को उनके माता पिता को सौंप दिया गया है. भविष्य में ऐसी पुन: ना घटे उसके लिए कदम उठाया जायेगा.

बच्चा गोद में आते ही भावुक हो गये पिता सरफराज

बच्चा मिलने से नवजात बच्चा के पिता सरफराज भावुक हो गए. उन्होंने कहा की बहुत खुशी हो रही है कि मेरा बच्चा मुझे मिल गया. इस के लिये उन्होंने अररिया पुलिस का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नि रूबी खातून को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां प्रसव सफल रहा व एक स्वस्थ पुत्र का जन्म हुआ. नवजात बच्चा के बीमार होने का बहाना बनाकर नर्सिंग होम संचालक मो. एहतेशाम ने शिशु को अपने नर्सिंग होम में ले लिया गया. जब मेरी पत्नि व परिवार के सदस्य बच्चा को देखने गया तो व लगातार तीन दिनों तक अपने बच्चे को देखने तक नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने बच्चा को सही सलामत बरामद किया है.

मानव तस्करी से जुड़ा है मामला

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अररिया थाना में सरफराज आलम नामक व्यक्ति ने नर्सिंग होम से नवजात बच्चे को चोरी कर बेच देने आरोप नर्सिंग होम पर लगया था. इसको लेकर उन्होंने दो नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि मामला मानव तस्करी का प्रतीत हो रहा है. पूर्व में दो कथित नर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी जिसमें बच्चा चोरी की बात सामने आयी थी. जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि नवजात बच्चे को सकुशल रिकवर कर लिया गया है, मौके से एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द हीं उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया नर्सिंग होम की जांच की जायेगी, अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मामले की जांच करायी जायेगी, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel