arariya election news 2025 खेसारी लाल यादव नहीं पहुंचे, तो नाराज हुए समर्थक arariya election news 2025कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के मैदान में शनिवार को महा गठबंधन को लेकर चुनावी सभा आयोजित की गयी. चुनावी सभा का मंच संचालन जहां राजद प्रखंड अध्यक्ष बिपिन यादव ने की, तो मंच संचालन वीआइपी के रंधीर कुमार पासी ने बखूबी निर्वहन किया. चुनावी सभा में महागठबंधन के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की चर्चा से मैदान में भीड़ लगी रही. सभी चिलचिलाती धूप में खेसारी लाल यादव का इंतजार करते रहे. मंच से घोषणा भी होती रही. लेकिन सभा का निर्धारित समय के लगभग दो घंटे विलंब से वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी व कांग्रेस के कन्हैया कुमार पहुंचे. इधर हेलीकॉप्टर के उतरते ही लोगों की भीड़ हेलीपेड की ओर बढ़ने लगी. इसी बीच हेलीकॉप्टर से मुकेश सहनी व कन्हैया कुमार के आते ही भीड़ खेसारी लाल यादव को नहीं देखते ही नाराज हो गयी. मंच पर पहुंचकर मुकेश सहनी ने सत्ता पक्ष पर ठीकरा फोड़ा तो कन्हैया कुमार ने महज 36 सेकंड में ही चुनावी सभा को संबोधित कर मंच से रवाना हो गये. चुनावी सभा को संबोधित करते राजद के जिलाध्यक्ष अविनाश आनंद ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का उदघोष करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में रोजगार के अभाव में युवाओं का पलायन हो रहा है तो महंगाई चरम पर है, भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही. वहीं सभा को संबोधित करते महागठबंधन के वीआइपी के प्रत्याशी हरि नारायण प्रामाणिक ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सिकटी में बदलाव की लहर चल रही है. मतदाता बदलाव का मूड बना लिया है. इधर वक्ताओं में शामिल वीआइपी के जिला अध्यक्ष श्यामानंद सिंह निषाद, मंत लाल मंडल, वीआईपी के प्रदेश सचिव लाल बाबू सहनी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, राजद नेता मो मजहर इमाम, सिकटी प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, राजद नेता अरुण मंडल, चुनाव प्रभारी राकेश विश्वास ने बताया कि इस खटारा सरकार को बदलने का समय आ गया है. वीआइपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राजकुमार दास, कांग्रेस के जितेंद्र मिश्र, राजद के शहबाज आलम सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा.38
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

