अररिया. अभाविप द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतिम दिन अररिया विधानसभा के दर्जनों गांव व अररिया नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मतदाता जागरूकता अभियान का नेतृत्व नगर मंत्री मनीष कुमार ने किया. इस अवसर पर परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप का यह अभियान सिर्फ चुनाव के लिए नहीं, बल्कि नागरिक चेतना जगाने का प्रयास है. यह अभियान एबीवीपी का नहीं, बल्कि पूरे बिहार का अभियान है. हम सब मिलकर अपने वोट की शक्ति से बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम सत्याग्रह की उस पवित्र धरती पर खड़े हैं, जो सदैव लोकतंत्र का पक्षधर रहा है. इसलिए मतदान में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है. मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में मतदाताओं से अपील की गयी कि अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें व यह भी ध्यान रखें कि आपके घर या पड़ोसी में एक भी ऐसा मतदाता नहीं छूटे, जिन्होंने मतदान नहीं किया. एमपी सिंह ने मतदाताओं से अपील किया कि युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए , शिक्षा युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के लिए ऐसे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान करें. जो आपकी आवाज को सरकार के समक्ष बुलंदी से रख सके. मतदाता जागरूकता अभियान में प्रीति पायल, मनीष कुमार, भोला राठौर, अंकित सिंहा, सचिन कुमार, राजा कुमार, सम्राट अभिषेक, सुमन कुमार, अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

