13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

अररिया. जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदान की प्रक्रिया में अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा, बसमतिया थाना पुलिस, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राईट फार चिल्ड्रेन नई दिल्ली, अल्फेज मॉडर्न एकेडमी बसमतिया के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता, बाल विवाह व मानव तस्करी व नशा मुक्त समाज के निर्माण को लेकर जागरूकता रैली सहित जागरूकता संबंधी अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की. कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलभी विनय कुमार ठाकुर व जागरण कल्याण भारती के डीसी दीपक कुमार पासवान, सीएसडब्लू अंकुश कुमार यादव, एकेडमी के चेयरमैन डॉ अमूदुलाह, प्रधानाध्यापक मो हसनगिर खान व समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ-सुशील सहित अन्य ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मताधिकार के प्रयोग के लिये जागरूक किया. मौके पर थानाध्यक्ष बसमतिया व एसएसबी के बीओपी ने जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाई. रैली बसमतिया बाजार के रास्ते बसमतिया थाना पहुंच कर संपन्न हुआ. रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे. ———————————————————————————- व्यय प्रेक्षक ने अररिया, सिकटी व जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र स्थित एसएसटी की कार्यप्रणाली का किया औचक निरीक्षण फोटो-41-निरीक्षण करते व्यय प्रेक्षक प्रतिनिधि, अररिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बहाल व्यय प्रेक्षक डॉ दिनेश कुमार जांगिड ने बीती रात अररिया, जोकीहाट व सिकटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों यानी एसएसटी का औचक निरीक्षण किया. व्यय प्रेक्षक द्वारा मध्य रात्रि को किये गये इस औचक निरीक्षण के क्रम में एसएसटी की व्यवस्था व उनकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया. व्यय प्रेक्षक डॉ जांगिड ने अररिया विधानसभा के गोढ़ी चौ, मंटू चौक व बैरगाछी, सिकटी विधानसभा के हत्ता चौक, रानी पुल व पहाड़ा चौक स्थैतिक निगरानी दलों का औचक निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में किसी एक उम्मीदवार द्वारा खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख निर्धारित किया है. चुनाव खर्च की इस सीमा की निगरानी के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्ति किये जाते हैं. इसके लिये जगह-जगह पर स्थैतिक निगरानी दलों का गठन किया गया है. जो इन नाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर नकद या अन्य वस्तुओं के गैर-कानूनी आवागमन पर नजर बनाये रखते हैं. जानकारी मुताबिक जिले में ऐसे 18 चेक प्वाइंट बने हुए हैं. जहां 08 घंटे की पाली में कुल 54 टीम दिन रात निगरानी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel