फारबिसगंज. विगत 03 मार्च 2025 को बथनाहा थानाक्षेत्र के श्याम नगर के समीप बंधन बैंक कर्मी से के साथ घटित हुई थी. लूट की घटना का बथनाहा पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराध कर्मी से शुक्रवार की देर शाम एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पूछताछ के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी में मो रहमान पिता तैमूल व विमल दास पिता सत्य नारायण दास दोनों साकिन अमौना वार्ड संख्या 01 थाना जोगबनी निवासी है. एसडीपीओ ने बताया कि विगत 03 मार्च 2025 को बथनाहा श्याम नगर वार्ड संख्या 15 स्थित पक्की सड़क पर अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा बंधन बैंक कर्मी से 1.50 लाख रुपये, एक टैब, फिंगर देने वाला मशीन लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद बथनाहा थाना में कांड संख्या 18/25 दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद लूट की घटना के उद्भेदन व लुटे गये सामानों के बरामदगी के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी करते हुए अमौना वार्ड संख्या 01 निवासी मो रहमान व विमल दास को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटकांड मामले में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपने बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ के अलावा बथनाहा थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

