सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के कौआकोह पंचायत के वार्ड संख्या 01 पररिया गांव में सियार ने आधा दर्जन पुरुष महिलाओं सहित एक भैंस को काटकर घायल कर दिया. घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सिकटी ले जाया गया. विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल ने बताया कि घटना रविवार की है, दोपहर में कुछ महिलाएं घास काटने के लिए सड़क से नीच उतरी, वहां सियार के एक झुंड ने घात लगाकर महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें देवकी देवी व पूजा देवी घायल हो गयी. इसी क्रम में देवन मंडल, उमेश मंडल व जय कुमार मंडल के चहरे को पूरी तरह से नोच डाला. जबकि इसमें भैस को भी सियार ने काट खाया. चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उक्त दोनों घायल दोनों व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जबकि शेष बचे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर सियार को खोजना शुरू किया ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मार डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

