परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की गुणवंती पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री के इस्तेमाल को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध जताया. स्थानीय ग्रामीणों में संतोष कुमार राय, साजन कुमार, राजकुमार, ज्योति प्रकाश आदि ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. ईंट को देखने से लगता है कि इसमें सिर्फ बालू है. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के घटिया ईंट से पंचायत सरकार भवन का दीवाल टूट जायेगा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के बालू का जमकर उपयोग हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में घटिया किस्म के सामग्री के इस्तेमाल को लेकर हमने स्थानीय मुखिया को भी शिकायत किये हैं. इधर, गुणवंती पंचायत के मुखिया रमेश कुमार राय ने बताया कि घटिया निर्माण को लेकर हमने संबंधित जेई को अवगत कराया है. वहीं जेई सुरेश कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में जो भी कमी होगी उसको अविलंब दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

