15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल बिजली मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत

परिजनों का रो-राेकर हुआ बुरा हाल

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 देवीगंज निवासी घायल 25 वर्षीय बिजली मिस्त्री की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मृतक बिजली मिस्त्री में खैरा पंचायत के वार्ड 16 देवीगंज निवासी 25 वर्षीय जगन्नाथ बहरदार पिता कुलानंद बहरदार है. जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व बिजली मिस्त्री जगन्नाथ कुमार जो देवीगंज में विद्युत मरम्मत कर रहा था. इसी क्रम में विद्युत करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक का 02 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. एक 08 माह का पुत्री है. मृतक के पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, सरपंच मो गुफरान उर्फ लाल बाबू, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन कुमार दास सहित दर्जनों लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. वहीं बिजली विभाग से मृतक के परिजन को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel