कुर्साकांटा. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में संचालित स्वच्छता व साफ-सफाई कार्य सुचारू रूप से संचालित हो. इसे लेकर विभागीय निर्देश जारी किया गया है. मालूम हो कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्वच्छता कर्मी की तैनाती की गयी है. वहीं स्वच्छता कर्मी की निगरानी को लेकर जहां स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. प्रखंड समन्वयक की भी तैनाती है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रखंड समन्वयक श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि सभी पंचायतों में तैनात पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि स्वच्छता कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने, पंचायत अंतर्गत सरकारी स्कूल सहित सार्वजनिक स्थल की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जिसमें पंचायत के वार्ड वार सफाई कार्य के इतर यूजर चार्ज कलेक्शन भी आवश्यक रूप से किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

