जोगबनी. सीमावर्ती इलाके बैजनाथपुर (वाइब्रेंट विलेज) में शनिवार को एसएसबी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया. संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा डी समवाय कुशमाहा के सहयोग से चिकित्सीय सामाजिक जनकल्याण कार्यक्रम (एमसीए) का आयोजन किया. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चला. एसएसबी की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर ही इलाज व दवाइयों की व्यवस्था की. इस दौरान संयुक्त अस्पताल बथनाहा व 56वीं वाहिनी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. प्रमुख रूप से उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) विवेक माथुर, मेडिकल द्वितीय कमान अधिकारी सोहिल खान पठान, सहायक कमांडेंट व डी समवाय प्रभारी आशीष गुप्ता, उपनिरीक्षक (सामान्य) महेंद्र प्रताप, प्रभारी बीओपी दामादीघी, उपनिरीक्षक चंद्र प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट उपनिरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक (स्टाफ नर्स) शर्मिला चौधरी, उपनिरीक्षक (स्टाफ नर्स) कृष्णा चौधरी, संयुक्त अस्पताल बथनाहा वार्ड 5 शंकर मंडल व अन्य 12 कार्मिक भी शामिल थे. कैंप में 184 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. चिकित्सकों ने सभी लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयां व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

